Three pilots working with the UP government resigned on Thursday allegedly over work pressure and lack of increments. Those likely to be hit by the resignations include Chief Minister Yogi Adityanath who is a frequent flyer. After the demand for increment is not met, 3 pilot resigned
#YogiAdityanath, #PilotResigned #UttarPradesh
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तीन पायलटों ने इस्तीफा दे दिया. जानकारी के अनुसार अधिक काम के तनाव और अन्य वजहों के कारण तीनों पायलट ने इस्तीफा दे दिया. जानकारी के मुताबिक, वेतन बढ़ाने की मांग पूरी न होने पर नागरिक उड्डयन विभाग के तीन संविदा पायलटों ने इस्तीफा दे दिया है.